English Language में बहुत से ऐसे Word है जो कि लोगो को काफ़ी Confuse कर देते हैं। अक्सर लोग अंग्रेज़ी भाषा के कुछ Word के Use को लेकर काफ़ी Confuse रहते हैं। उन्हें ये समझ में नहीं आता है की किस Word का Use कहाँ पर किया जाए।
English का एक ऐसा ही Word है ‘Whether’।
अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग Whether का अर्थ समझने में तथा इसका कहाँ पर और कैसे Use करना है में काफ़ी भूल कर देते हैं। तो अगर आप भी ‘Whether’ का अर्थ समझने तथा इसके इस्तेमाल को लेकर Confuse है तो इस पोस्ट में Whether Meaning In Hindi में जाने।
इस क्रम में आइये सबसे पहले जान लेते हैं कि Whether का हिन्दी में अर्थ क्या होता है?
Whether Meaning In Hindi
Whether (वेदर) का हिन्दी में अर्थ – कि, चाहे, या, यदि, दोनों में से कौन सा।
Whether का Use अलग – अलग Sentence में अलग-अलग Meaning के लिए किया जाता है। ऊपर हमने Whether के सभी अर्थ बताएं हैं, अब जिस Sentence में जैसी Requirement होती हैं वहाँ पर उसी के के लिए Whether का Use किया जाता है।
इसे हम विभिन्न Example की मदद से समझ सकते हैं।
Example – I am going to play the cricket whether you like it or not।
मैं क्रिकेट खेलने जा रह हूँ, तुम चाहे इसे पसन्द करो या नापसन्द।( यहाँ पर Whether का Use ‘चाहे’ के लिए किया गया है)
Example:2- I can’t make up my mind whether to go or not।
मैं ये निश्चित नहीं कर पा रहा कि जाऊँ कि ना जाऊँ। ( यहाँ पर Whether का Use ‘कि’ के अर्थ में हुआ है)
Example:3- I wonder whether you understand।
मुझे आश्चर्य है कि आप समझते है या नहीं। (यहाँ पर Wether का Use ‘या’ के अर्थ के लिए हुआ है)
दोस्तों इसी तरह से Whether का Use अलग़-अलग Sentences में अलग़-अलग़ अर्थ के लिए किया जाता है।