आज के पोस्ट में हम आपको SSC CGL Exam क्या है ? SSC CGL Exam Syllabus In Hindi, SSC CGL Exam के लिए कैसे एप्लाई करें? Ssc Cgl में कौन-कौन सी Post होती है ? इत्यादि सभी संबंधित जानकारी आपको प्रदान कराई जाएगी।
इस क्रम आइये में हम सबसे पहले ये जान लेते हैं की SSC- CGL का फुलफॉर्म क्या होता है ? Full form of SSC-CGL In Hindi-
SSC- STAFF SELECTION COMMISSION (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन )
CGL- COMBINED GRADUATE LEVEL (कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल)
SSC CGL Exam क्या है ?
प्रत्येक वर्ष कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection commission) के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (Combined Graduate Level Exam) का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा को केवल ग्रेजुएट छात्र/ छात्रा ही दे सकते हैं। यह भर्तियां भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों आदि में मौजूद रिक्त पदों पर की जाती है। यह पद ग्रुप B (Non- Technical) व ग्रुप C (Non- Gazetted) से संबंधित होते हैं।
SSC CGL Exam Syllabus क्या है?
किसी भी परीक्षा के लिए तैयार होने से पहले यह जानना जरूरी है कि उसका सिलेब्स क्या है और SSc Cgl Exam Syllabus को भली-भांति जानने के बाद आपको इस परीक्षा के पैटर्न को समझने में आसानी होगी। Ssc Cgl exam का सिलेब्स 4 भागों (Tier 1, Tier 2, Tier 3, Tier 4) में बंटा हुआ है। आईए एसएससी सीजीएल सिलेब्स की ओर नजर डालते हैं।
- टियर -1 (Tier- 1)
Tier 1 के अंतर्गत General Intelligence and Reasoning, Quantitative Aptitude, English Comprehension, General Awareness आदि विषयों से कुल मिला कर 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों को हल करने के लिए सामान्य तथा अन्य वर्ग को 60 मिनट एवं दिव्यांग को 80 मिनट का समय दिया जाता है।
- टियर -2 (Tier- 2)
Tier 2 के अंतर्गत Quantitative Ability और General English, Statistics, General Studies आदि विषयों से कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों को हल करने के लिए सामान्य तथा अन्य वर्ग को 2 घंटे तथा दिव्यांग एवं दृष्टिहीन को 2 घंटे और 40 मिनट का समय दिया जाता है।
- टियर -3 (Tier-3)
Tier 3 के अंतर्गत परीक्षार्थी को निबंध एवं पत्र लिखने होते हैं तथा यह पहले दो भागों से बिल्कुल भिन्न है क्योंकि यह लिखित आधारित पेपर होता है। इसमें आवेदक का ज्ञान कौशल तथा व्याकरण ज्ञान को परखा जाता है। यह केवल हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में ही होता है।
- टियर -4 (Tier- 4)
Tier 4 के अंतर्गत परीक्षार्थी के कम्प्यूटर स्किल को देखा जाता है जिसमें निर्धारित समय के अनुसार परीक्षार्थी को कम्प्यूटर पर अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग करनी होती है। इसमें आवेदक के कम्प्यूटर ज्ञान का परीक्षण किया जाता है।
इसे भी जाने-
RAS full form in Hindi – आर ए एस का मतलब क्या है?
IAS full form – IAS officer कैसे बने?
SSC CGL Eligibility criteria And Document in Hindi
SSC CGL Exam योग्यता और मुख्य दस्तावेज इस प्रकार है -:
- उम्मीदवार के पास स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए।
- उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- विभिन्न पद हेतु विशेष प्रमाण पत्र ( यदि मांग की गई) होने चाहिए।
- उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो आदि का होना आवश्यक है।
- बैंक अकाउंट संबंधी दस्तावेज होने आवश्यक है।
SSC CGL Exam के लिए Online Apply कैसे करें? Online Apply For SSC CGL
SSC CGL Exam Registration के निम्नलिखित बिंदुओं को फॉलो करे-:
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को Ssc की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर ‘ Registration Now’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब कम्प्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फार्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको सभी जानकारी जैसे उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, श्रेणी, घर का पता आदि को ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- इसके बाद सभी संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करे और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर और एक पासवर्ड मिलेगा जिसे वह नोट कर ले और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
- इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉग-इन करना होगा एवं अपनी शैक्षिक जानकारी, एग्जाम सेंटर और पता भरना होगा।
- इसके पश्चात आखिर में फीस पेमेंट करके ‘अंतिम विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
SSC CGL में कौन-कौन सी Post होती है?
अब हम आपको Ssc Cgl Exam Post के बारे में जानकारी देंगे। Ssc Cgl Post उम्मीदवार द्वारा परीक्षा के सभी भाग को उत्तीर्ण करने के बाद तय होती है। आईए एसएससी सीजीएल पोस्ट पर नजर डालें-:
- Assistant audit Officer (AAO)
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी
- Inspector ( examiner )
इंस्पेक्टर (परीक्षक)
- Assistant in MEA
विदेश मंत्रालय सहायक
- Central excise Inspector
केंद्रीय उत्पाद निरीक्षक
- Preventive Officer Inspector
निवारक अधिकारी निरीक्षक
- Assistant Enforcement Officer
सहायक प्रवर्तक अधिकारी
- Assistant ( CVC)
सहायक (सीवीसी)
- Assistant ( AFHQ)
सहायक ( एएफएचक्यू)
- Assistant ( Ministry Of Railway)
सहायक ( रेल मंत्रालय)
- Assistant ( IB)
सहायक (आईबी)
- Assistant Section officer
सहायक अनुभाग अधिकारी
- Sub Inspectors ( CBI)
सब इंस्पेक्टर (सीबीआई)
- Assistant ( Other ministries)
सहायक ( अन्य मंत्रालय)
- Inspector ( Narcotics)
इंस्पेक्टर ( नारकोटिक्स)
- Inspector of Post/ Postal Inspector
डाक निरीक्षक/ डाक निरीक्षक
- Sub Inspector (NIA)
सब इंस्पेक्टर (एनआईए )
- Junior Statistical Officer / Statistical Investigator
कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी/ सांख्यिकी अन्वेषक
- Income Tax Inspector
आयकर निरीक्षक
- Divisional Accountant
मंडल लेखाकार
- Auditor (CAG)
लेखा परीक्षक (सीएजी)
- Auditor (CGDA)
लेखा परीक्षक (सीजीडीए)
- Auditor ( CGA)
लेखा परीक्षक ( सीजीए)
- Accountant/ Junior Accountant
लेखाकार/ कनिष्ठ लेखाकार
- Accountant/ junior accountant (CGA)
लेखाकार/ कनिष्ठ लेखाकार ( सीजीए)
- Tax Assistant (CGIC)
कर सहायक ( सीजीआईसी)
- Tax Assistant ( CBTD)
कर सहायक (सीबीटीडी)
- Senior Secretariat Assistant
वरिष्ठ सचिवालय सहायक
- Sub Inspector ( Narcotics)
सब इंस्पेक्टर ( नारकोटिक्स)
- Compiler ( Registrar general Of India)
कंपाइलर ( भारतीय रजिस्ट्रार जनरल)
FAQ About SSC-CGL
SSC CGL Exam कितनी बार Attemp कर सकते हैं?
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CGL Exam के लिए परीक्षा को अटैमप करने की कोई भी निर्धारित सीमा तय नहीं की गई है।
SSC की फुल फॉर्म क्या है ?
SSC ( Staff Selection commission) की हिंदी फुल फॉर्म ‘कर्मचारी चयन आयोग’ है।
SSC CGL की फुल फॉर्म क्या है?
Ssc Cgl ( Staff Selection commission Combined Graduate Level) की हिंदी फुल फॉर्म ‘संयुक्त स्नातक स्तर’ है।
SSC CGL की Salary क्या है?
SSC CGL Exam पास करने के बाद विभिन्न पदों के अनुसार वेतन निर्धारित किया जाता है परंतु न्यूनतम वेतन 26,000 तथा अधिकतम वेतन 65,000 होता है।
हमने इस आर्टिकल में आपको SSC CGL Exam से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करा दी है। अतः इच्छुक छात्र इस आर्टिकल की मदद से Ssc Cgl परीक्षा पैटर्न, आवेदन प्रक्रिया, सिलेब्स, वेतन संबंधी जानकारी, योग्यता आदि समझ सकते हैं।
यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें।