आज हम आपको न सिर्फ़ RAS full form in Hindi बताएंगे बल्कि इससे जुड़ी अन्य जानकारी भी आपको देने वाले हैं।
आइये सबसे पहले जान लेते है कि RAS का फुलफॉर्म क्या होता है?
RAS full form in Hindi

RAS का फुलफॉर्म – Rajasthan Administrative Services
RAS meaning in Hindi – राजस्थान प्रशासनिक सेवा
RAS राजस्थान सरकार के आधीन एक Board है जो कि इस राज्य के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का चयन करता है। जैसा कि हम सभी जानते है कि हर State में एक ऐसा आयोग होता है जो कि उस State के लिए अधिकारियों का चयन करता है। जिसे लोक सेवा आयोग भी कहा जाता है। ठीक इसी तरह राजस्थान सरकार द्वारा जो भी कर्मचारी या Officer उनके आधीन आते है उनका Selection, RAS द्वारा ही किया जाता है।
RAS का काम क्या है?
हमारे देश मे जितनी जितने भी Government Job होती है उन्हें 2 Part में Divide किया जा सकता है। पहले भाग में वो नौकरियाँ आती है जो कि Central Government के आधीन होती है।इसके लिए कर्मचारियों का चुनाव भी केंद्र सरकार के द्वारा ही किया जाता है। जैसे कि रेलवे, बैंक, CPWD, आदि Central Government संस्थाओं के जॉब।
दूसरी श्रेणी में उन नौकरियों को रखा जा सकता है जो कि राज्य सरकार यानी कि State Government के under में आती है। इन सभी नौकरियों के लिए Candidate का चुनाव राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
RAS एक ऐसी ही Body है जो कि राजस्थान सरकार के लिए काम करती है । राजस्थान सरकार के under में जितने भी प्रशासनिक Officer आते है, उन सभी का चुनाव RAS के द्वारा ही किया जाता है।
RAS राजस्थान सरकार के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का चुनाव विभिन्न Exam के ज़रिए करता है। जो भी Candidate राजस्थान सरकार में एक प्रशासनिक Officer की नौकरीं करना चाहता है उसे RAS द्वारा निकाले गए भर्ती के फॉर्म को भरना होता है। RAS के फॉर्म के लिए राजस्थान सरकार ने कुछ Eligibility भी निर्धारित की हुई है। इस Eligibility को पूरा करने वाले Candidate ही RAS के फॉर्म को भर सकते हैं।
Selection for RAS
RAS पद की नियुक्ति के लिए राजस्थान सरकार के संगठन राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा तीन चरण में परीक्षा लिया जाता है | पहले चरण में Preliminary Examination होता है जो objective होता है इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभियार्थी को Mains Examination के लिए चयनित किया जाता है |
Mains में कुल चार पेपर होता है जो subjective होता है | इस परीक्षा को उतीर्ण करने वाले अभियार्थी को Personal Interview के लिए एक तारीख एवं समय दिया जाता है जो उसका आखरी चयन परिक्रिया होता है | इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर अभियार्थी को RAS का पद दिया जाता है |
RAS के लिए eligibility क्या है?
इसी क्रम में आइये जानते है कि RAS के लिए Candidate की Eligibility क्या होनीं चाहिए।
- Candidate की Age 21- 35 साल के बीच हो।
- Candidate का किसी भी Subject से Graduation पास होना जरूरी है।
- Candidate का भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
इन सभी Eligibility को पूरा करने के बाद ही आप RAS के फॉर्म को भर सकते है और इसके द्वारा कराए जाने वाले Exam को दे सकते हैं।
RAS exam की जानकारी
RAS का Exam भी तीन चरणों मे पूरा होता है।इन तीनो ही Step को पास करने वाले Candidate ही राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारी बन सकते हैं।
आइये जानते है कि RAS के Exam के तीन चरण कौन-कौन से है-
1. Preliminary Exam-
इसे प्रारंभिक परीक्षा भी कहते है। इस Exam में Candidate से साधारण General Knowledge तथा Reasoning के प्रश्न पूछे जाते है। ये Exam Objective Type का होता है।इस Exam को पास करने के बाद ही आप इसके अगले चरण के Exam में जा सकते हैं।
2. Mains Exam-
इसे मुख्य परीक्षा भी कहते है। RAS का ये Exam Written में होता है। इस Exam में Candidate से उसके Graduation के Subject से Related प्रश्न पूछे जाते हैं। इस Exam को पास करने के बाद Candidate को Interview के लिए बुलाया जाता है।
3. Interview-
ये RAS के Exam का आखिरी चरण है। Pre तथा Mains Exam में पास हुए Candidate को ही इसके Interview के लिए बुलाया जाता है। Interview में आये Marks के अनुसार ही सफल Candidate का चुनाव किया जाता है.
RAS में Candidate का Final Selection प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू में आये Marks की Merit बनाकर ही किया जाता है।
अंतिम रूप से चयनित Candidate को अधिकारी बनने की Training के लिए भेजा जाता है। Training पूरी करने के बाद उन Candidate को राजस्थान के भीतर ही विभिन्न जिलों में posting के लिए भेजा जाता है।
Sallabus for RAS
अगर आप RPSC के द्वारा ली जाने वाले RAS पद की तैयारी करना चाहते है तो आपको इसके लिए निम्न विषयों पर अध्ययन करना अति आवश्यक है |
-
- राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
- भारत का इतिहास प्राचीनकाल एवं मध्यकाल
- विश्व एवं भारत का भूगोल
- प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र भारत का भूगोल
- राजस्थान का भूगोल
- भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
- संवैधानिक विकास एवं भारतीय संविधान
- भारतीय राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन
- लोक नीति एवं अधिकार
- राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
- अर्थशास्त्र के मूलभूत सिद्धान्त
- आर्थक विकास एवं आयोजन
- मानव संसाधन एवं आर्थिक विकास
- राजस्थान की अर्थव्यवस्था
- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
- तार्किक दक्षता
- मानसिक योग्यता
- आधारभूत संख्यात्मक दक्षता
- समसामयिक घटनाएँ
इस पोस्ट पर हमारी राय
हमे ने यहाँ जाना की RAS exam के लिए eligibility, इसके exam की details और RAS full form in Hindi.
The best
Thanks for R A S enquiry give
आर एस की तैयारी के किसी भी स्टेट का व्यक्ति कर सकता है क्या
Thank for the full knowledge about RAS thanks a lot
Thanks a lot
Sir Easy ka exam other states ka condidet DE sakta hai kya
ji bilkul de sakte hai. Adhik Jankari ke liye yha visit kare.
https://rpsc.rajasthan.gov.in/
Thanks sir ??