क्या आप HDFC के full form के बारे में जानते है, अगर नहीं तो जाने HDFC bank की जानकारी।
HDFC full form in Hindi

HDFC फुलफॉर्म – Housing Development Finance Corporation
HDFC in Hindi – हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन
HDFC क्या है?
HDFC को हिन्दी मे ‘आवास विकास वित्त निगम’ भी कहा जाता है। HDFC एक भारतीय Private Bank है। इसका Headquarter मुम्बई में स्थित है।
अपने कुल 88523 Employee के साथ HDFC भारत का सबसे बड़ा Private Bank है। इस Bank की शाखा Hong Kong और Dubai में भी है.
HDFC बैंक की स्थापना साल 1994 में की गई थी। Bank का उदघाटन तत्कालीन वित्त मन्त्री श्री मनमोहन सिंह द्वारा किया गया था। इसके साथ ही आपको ये भी बता दे कि HDFC बैंक भारत का पहला निज़ी Bank यानी कि Private Bank है, जिसे RBI द्वारा मंजूरी दी गयी है।
HDFC की branches कितनी है?
इस समय भारत के अन्दर HDFC बैंक की कुल 47,00 शाखाएँ हैं तथा कुल 12,200 ATM मौजूद है। HDFC Bank अपने Customer को Saving Account की सुविधा के साथ ही अन्य भी बहुत सी Services देता है। इस क्रम में आइये जानते हैं कि HDFC Bank द्वारा Customer को कौन-कौन सी Service दी जाती है।
HDFC की services क्या क्या है?
- Wholesale Banking
- Retail Banking
- Credit Cards
- Personal Loans
- Car Loans
- Home Loans
HDFC पोस्ट पर हमारी राय
इसके अतिरिक्त भी HDFC बैंक द्वारा Customer को बहुत सी Service दी जाती है। आज के समय मे HDFC को Private Sector का सबसे बड़ा बैंक माना जाता है।
इस पोस्ट में हम ने जाना की HDFC क्या है, HDFC की services, History और HDFC full Form in Hindi के बारे में।