इस आर्टिकल में Computer Full Form in Hindi के साथ-साथ Computer का पूरा इतिहास भी बताया गया है।
Computer Full Form
इस तरह से Full Form of COMPUTER – Commonly Operated Machine Particularly Used for Trade Education and Research हुआ ।
Computer Full Form in Hindi
अगर Full Form of Computer in Hindi में अर्थ समझने का प्रयास करें तो इसका अर्थ होगा- “एक ऐसी मशीन जिसका प्रयोग विशेष रूप से व्यापार, शिक्षा तथा अनुसंधान कार्यों के लिए किया जाता है।”
Computer in Hindi
कंप्यूटर को हिन्दी भाषा में “संगणक” कहा जाता है।
कंप्यूटर को हिन्दी में अधिकल्पित मशीन भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि Computer जितना भी Work करता है वो उसमें पहले से ही Design कर के डाले गए Software के अनुसार ही करता है।
अब आइये इससे जुड़ी कुछ और रोचक बातें भी हम जान लेते हैं। इस क्रम में आइये सबसे पहले जानते हैं History of Computer के बारे में ;
History Of Computer
History Of Computer काफ़ी पुराना है। आज से लगभग 300 साल पहले ही इसके निर्माण के आधार की शुरुआत हो चुकी थी।
Computer का आधार कैलकुलेटर को माना जाता है। आज से लगभग 5000 साल पहले ही जब बड़ी- बड़ी संख्याओं को जोड़ने के लिए चीन के द्वारा अबेकस की खोज़ की गई तभी से ही Computer के विकास की शुरुआत मानी जा सकती है।
इसके बाद महान भारतीय गणितज्ञ आर्यभट्ट ने ‘0’ का अविष्कार किया तो Computer के विकास की असली शुरुआत हुई।
Father of Computer
Father of Computer, Charles Babbage (चार्ल्स बैबेज़) को माना जाता है। सन 1882 में चार्ल्स बैबेज़ ने पास्कलीन से प्रेरित होकर दुनिया के पहले यान्त्रिक Computer का निर्माण किया। उनके इसी Concept पर आज भी Computer का निर्माण किया जा रहा है।
वहीं दुनिया के सबसे पहले Automatic Computer के निर्माण का श्रेय हार्थन होलेरिथ को जाता है। उन्होंने 1937 में दुनिया का सबसे पहला Automatic Computer बनाया। तब से लेकर आज तक Computer में काफ़ी बदलाव देखने को मिले हैं।
अब Computer बेहतरीन Technology से Lass होने के साथ ही आकार में भी काफ़ी छोटा आने लगा है।
उस समय के Computer को रखने के लिए एक कमरे के बराबर का Space चाहिए होता था। ये आकार में इतने बड़े होते थे कि इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए ट्रक की आवश्यकता पड़ती थी।
वहीं आज के समय में Computer आकार में इतना छोटा हो गया है कि हैं इसे अपने जेब में भी रखकर घूम सकते हैं।
इसके साथ ही आज के Computer के काम करने की Speed तथा Accuracy भी पहले के Computer से लाख गुना ज्यादा है। पहले के Computer को चलाने के लिए एक से अधिक व्यक्तियों की जरूरत होती थी, वहीं आज के समय में एक छोटा सा बच्चा भी आसानी से Computer को चला सकता है।
Use of Computer
शुरुआत में Computer का इस्तेमाल सिर्फ़ गणनाओं को करने के उद्देश्य से ही बनाया गया था। पहले जहाँ बड़ी बड़ी संख्याओं को जोड़ने तथा घटाने में काफ़ी समय लग जाता था वहीं Computer की मदद से इन गणनाओं को करने में सेकण्ड से भी कम समय लगता है।
सिर्फ़ गणना करने के उद्देश्य से बनाये गए Computer आज हर तरह के काम के लिए प्रयोग में लाये जा रहे हैं।
आज School, College से लेकर बड़े -बड़े Office तथा Research Institute में भी Computer का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज के समय में बिना Computer के हमारे लिए जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। Computer इस दुनिया में एक अलग़ ही क्रान्ति ला दी है।
इसने हमारे जीवन को कितना आसान बना दिया है ये किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है।
हमने Computer Full Form बारे में तथा History of Computer के बारे में तो जान लिया, इसी क्रम में अब आइये ये भी जान लेते हैं कि Computer काम कैसे करता है?
Computer कैसे काम करता है?
Computer विभिन्न Device से मिलकर बना हुआ है। इन Device को Input Device तथा Output Device में बाँटा गया है।
Input Device-
हम जिस Device की मदद से Computer को कोई Command देते हैं उसे हम Input Device के रूप में जानते हैं। जैसे कि – Mouse, Keyboard etc., Input Device के रूप में जाने जाते हैं।
Output Device-
Computer को दिए गए Command के अनुसार वो प्रोसेस कर के जिस माध्यम से हमें Result आउटपुट के रूप में देता है, उस माध्यम को हम Output Device कहते हैं।
Computer Parts जैसे कि Printer, Monitor and Screen etc., Output Device के रूप में जाने जाते हैं।
अतः जब हम Computer को कोई आदेश या Command देते हैं तो ये सबसे पहले उस Command को Process करता है।
प्रोसेसिंग का काम Computer के भाग CPU में होता है। CPU को Computer का मस्तिष्क (Brain of Computer) भी कहते हैं। CPU का फुलफॉर्म Central Processing Unit होता है।
CPU में हमारे Command का Process होने के बाद वो हमारे Command का Result हमें Output Device के माध्यम से दे देता है।
इसके साथ ही हम इस पोस्ट को ख़त्म करते है। हमे comment में बताए की आपको हमारी पोस्ट Computer full form in Hindi कैसी लगी ?
कोई सवाल हो तो ज़रूर पूछे।