Book My Show से Movie Ticket कैसे बुक करे?

क्या आप भी गूगल से बोलते है की कैसे शो बुक करे?

तो आप सही जगह आए है.

आज हम जानेगे की, Book my show की मदद से movie ticket कैसे बुक करे.

Book my show के बारे में सब ने सुना होगा, इसकी वेबसाइट और application ऑनलाइन टिकट बुक करती है.

Contents

Book my show पर कैसे Movie ticket बुक करे ?

लगभग हर आदमी को मूवी देखना अच्छा लगता है, पर काफी बार नई movie आती है तो भीड़ की वजह से हमे टिकट नहीं मिल पाता तब हमे लगता है की हमे ऑनलाइन टिकट बुक करना शुरू कर देना चाहिए|

हर काम की तरहा, हमे ऑनलाइन टिकट बुक करना भी सीखना पड़ता है| कुछ लोग है जो बहुत टाइम से ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे है.
तो कुछ लोगो को जानने की इच्छा होती है और वो गूगल से पूछते भी है की कैसे ऑनलाइन मेरा शो बुक करे|

तो इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करे |

अगली बार ये पूछने से पहले की कैसे मेरा शो बुक करे आप ये STEP पढ़े

1 – वेबसाइट ओपन करे – बुक माय शो

सबसे पहले गूगल पर बुक माय शो सर्च करे और बुक माय शो की वेबसाइट पर जाए|

बुक माय शो की वेबसाइट पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे,जैसे मूवीज इवेंट्स और स्पोर्ट्स उनमे से मूवीज पर क्लिक करना है.

2 – मूवी सेलेक्ट करे

जब आप मूवीज के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अलग अलग मूवीज की लिस्ट आएगी , इसमें से अपनी पसंद की मूवी के नीचे बुक नाउ पर क्लिक करे |
ऐसा करने से आप से बोल रहे है की वो मेरा शो बुक करे|

3 – टाइम और date सेलेक्ट करे

अब आपको सेलेक्ट करना है की आप किस date में फिल्म देखना चाहते है | तो अपनी date सेलेक्ट करे, फिर ये आपसे पूछेगा की आपको किस theatre में शो देखना है, तो अपना पसंदीदा theatre सेलेक्ट करे | फिर बुक माय शो आपको उस theatre मे फिल्म की टाइमिंग शो करेगा तो आप टाइम सेलेक्ट कर दे |

4 – टिकट सेलेक्ट करे

अब ये आप से पूछेगा की आप किस तरीके का टिकट सेलेक्ट करना चाहते है | जैसे पहले नार्मल और बालकोनी होता था.

वैसे ही आज कल हर theatre का अपना अलग अलग तरीके का टिकट होता है.
जिस में से कुछ कम पैसो के तो कुछ ज़्यादा पैसो के होते है, जैसे की सिल्वर गोल्ड और प्लैटिनम|
टिकट टाइप सेलेक्ट करने के बाद ये आप से टिकट quantity पूछेगा | मतलब की आप कितने टिकट बुक करना चाहते है |

तो अपना शो का टिकट टाइप और quantity सेलेक्ट करे |

5 – मेरा शो बुक करे फिर सीट सेलेक्ट करे

बुक माय शो फिर आपको theatre की सीट दिखायेगा। इस में ब्लैक सीट का मतलब है की वो पहले ही बुक हो चुकी है | और वाइट सीट अभी बुक होने के लिए मौजूद है | तो उसमे से अपनी पसंद की सीट सेलेक्ट करे |

6. डिटेल चेक करे

बुक माय शो मे मेरा शो बुक करे, उस से पहले वो एक बार पूरी डिटेल फिर से दिखाता है | इसमें सारी डिटेल चेक करे | ये आप से इंटरनेट handling fee, या फिर ऑनलाइन बुक करने की fee अलग से लेता है |

7. पेमेंट करे

पैमेंट करने के लिऐ आपको अपनी ईमेल ID और फ़ोन नंबर देना होगा I ID confirm होने के बाद आप नीचे जाकर मेक पैमेंट पर क्लिक कर पेमेंट कर देI
आपको पेमेंट करने के कई ऑप्शन दिए होंगे, आप कार्ड से, नेट बैंकिंग से या wallet से भी अपना शो बुक कर सकते है |

8 . शो टिकट कन्फर्म

पेमेंट कन्फर्म होने के बाद आप को ईमेल ID पर और फ़ोन नंबर पर टिकट कन्फर्म होने का मैसेज आएगा | जिसमे आपके टाइमिंग और सीट नंबर लिखा
होगा |
तो जैसा आप चाहते थे बुक माय शो से की वो मेरा शो बुक करे. ऐसा आप अब बड़े आराम से घर बैठे कर सकते है |

ऑनलाइन मूवी शो बुक करने के क्या फायदे है ?

आप सोचते होंगे की जब आप हुद theatre में जाकर शो बुक कर सकते है, तो फिर इसके लिए अलग से पैसे देकर ऑनलाइन बुक करने की क्या ज़रूरत है ?

चलिए हम आपको ऑनलाइन शो बुक करने के कुछ फायदे बताते है |

  1. ऑनलाइन शो बुक करने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है आप की सीट बुक हो जाती है | आजकल जब कोई अच्छी मूवी आती है तो शुरू के 2 -3 दिन तक तो आप theatre से टिकट नहीं खरीद सकते क्युकी, टिकट बहुत जल्दी से बुक हो जाती है, ऐसे में आप ऑनलाइन पहले से ही 1 -2 दिन पहले अपना टिकट बुक कर सकते है |

2.इसका दूसरा फ़ायदा ये है की आप का टाइम बचता है | आप डायरेक्ट जाकर मूवी देख सकते है | वरना आपको पहले टिकट खरीदने के लिए जल्दी जाना पड़ता है ताकि आप टिकट खरीद सके |

3.ऑनलाइन बुकिंग के वक़्त आप अपनी मर्ज़ी की सीट सेलेक्ट कर सकते है | आपको सेंटर सीट चाहिए या कार्नर आप अपनी मर्ज़ी से सेलेक्ट कर सकते है |

4.जब आप theatre में टिकट की लाइन में लगते है तो आप की girlfriend या वाइफ को अकेले इंतज़ार करना पड़ता है , इस से अच्छा है आप पहले से ही अपना शो बुक करे |

5.जब आप theatre जाने के लिए रास्ते में होते है, तभी आप अपना टिकट बस या कार में बैठे बैठे बुक कर सकते है|

6.जब आप चाहते है वो ऑनलाइन ही मेरा शो बुक कर तो आप टिकट के पैसे भी चेक कर सकते है की टिकट कितने की है |वरना आपको टिकट काउंटर पर जाकर ही पता चलता है की टिकट कितने की चल रही है.

इस पोस्ट पर हमारी राय

Book my Show ने movie टिकट को बुक करना बहुत आसान बना दिया है.

धीरे धीरे सभी लोग इसका इस्तेमाल करना शुरू के रहे है.
एक बार आप बुक my शो को इस्तेमाल कर कर देखे,
आप हुद जान जाएगे की इसके कितने फायदे है.

अगर अगली बार आपको गूगल से बोलना हो की मेरा शो बुक करे, तो इस पोस्ट को पढ़ ले. और कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछे.