इस article में BHEL Full Form से लेकर BHEL का पूरा इतिहास तक बताया गया है। क्या है BHEL, कब हुई इसकी स्थापना? जानिए सबकुछ..
दोस्तों! BHEL एक निर्माण एवं इंजीनियरिंग कम्पनी है जो भारत सरकार के अंतर्गत आती है।
BHEL – Bharat Heavy Electronical Limited.
BHEL Full Form in Hindi – भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड।
क्यों पड़ी इस कम्पनी की जरूरत ?
साथियों! जब भारत आजाद हुआ तो उस समय सबसे बड़ी समस्या यही थी कि इतने बडे क्षेत्रफल वाले देश मे बिजली की आपूर्ति कैसे की जाए जिससे हर घर को बिजली मिल सके। और यही हाल तमाम तरह की कंपनियों का भी था जिन्हें भरपूर बिजली नही मिल पा रही थी।
ऐसे में एक ऐसी कम्पनी की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया जो बड़ी मात्रा में बिजली पैदा कर सके और और कंपनियों में बिजली से चलने वाले सामान का भी निर्माण कर सके।
इसे भी जाने-
Pat On The Back Meaning | Pat On The Back Explained With Example
17 नवम्बर 1955 में भारत सरकार ने एसोसिएटेड इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री (Associated Electrical Industries – AEI), UK के साथ मिलकर भोपाल में एक कम्पनी की स्थापना के लिए समझौता किया। उसके बाद 1956 में एक कम्पनी की स्थापना की गई जिसका नाम Heavy Electricals (India) Limited रखा गया।
1956 में थी तीन मैनुफैक्चरिंग युनिट
दोस्तों! उस समय इस कम्पनी की तीन अलग-अलग यूनिट थीं जो भिन्न-भिन्न काम के लिए स्थापित की गई थीं। इन सभी यूनिटों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 13 नवम्बर 1964 को BHEL की स्थापना की गई।
दोस्तों BHEL Full Form – Bharat Heavy Electronical Limited है।
BHEL Full Form आप जान ही गए होंगे और इस कंपनी के बारे में भी बहुत कुछ आपको पता हो गया होगा।
कौन-कौन सी कम्पनियाँ हैं BHEL की Competitor ?
दोस्तों! जो जितनी ऊँचाई पे रहता है तो उसके उतने ही competitor होते हैं। इसी तरह इस कम्पनी के भी Top-3 competitor हैं ;
- L&T
- ISGIC
- AAC Technologies
दोस्तों! बहुत ही जल्द इन तीनों कम्पनियों के नाम का Full Form भी आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा। या उम्मीद है कि जिस समय आप यह BHEL Full Form पढ़ रहे हैं अब तक इन तीनों कम्पनियों के Full Form आ भी गया होगा। आप वेबसाइट के recent post में जरूर चेक कर लें।