आईये दोस्तो आज हम आपको बताएंगे भारत सरकार द्वारा जल्द ही शुरू की जाने वाली “एक परिवार एक नौकरी योजना” के बारे में जोकि सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है।
हाँ दोस्तो ये भारत सरकार द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है, केंद्र की मोदी सरकार ने “एक परिवार एक नौकरी योजना” की घोषणा अपने सरकार के पिछले कार्यकाल में की थी लेकिन किसी कारणवश ये निरस्त हो गयी, परंतु सरकार के दूसरे कार्यकाल में इस योजना के संबंध में अन्य जानकारी मिलने की संभावना दिखाई दे रही है। जिसकी मदद से अब हर घर में एक सरकारी नौकरी होगी, लेकिन इसका फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिसके घर में किसी की भी सरकारी नौकरी नहीं है। व्यक्ति को सरकारी पद उसकी योग्यता के आधार पर मिलेगा। तो आज हम इससे जुड़ी जानकारियां आपको देंगे जिससे आप भी इस योजना का लाभ उठा सकें। आज हम जानेंगे कि इसके लिए आपको क्या-क्या करना होगा, कैसे आवेदन करना है? क्या-क्या दस्तावेज प्रयोग होंगे आदि।
“एक परिवार एक नौकरी योजना” के मुख्य बिंदु-
•Name of scheme – “ek parivar ek naukri
yojna”
•Introduced by – firstly sikkim
government
•Beneficiary – All citizen of the
country
•Category – Central government
of india
•Start and last – Available soon
date to apply
•Motive – To provide better
opportunity of
employment
•Mode of – online/offline
application
•Official website – Announced soon
“एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए योग्यताएँ- Eligibility for One Family One Job Scheme
इस योजना के लिए सरकार ने कुछ पात्रता रखीं हैं जोकि इस प्रकार हैं;
◆ इस योजना के तहत सिर्फ वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसके परिवार में कोई सरकारी पद पर न हो।
◆आवेदक की आयु 18-55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
◆एक परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकता है (महिला/पुरुष)
◆आवेदक को भारत का मूल निवासी तथा राज्य का स्थायी निवासी भी होना आवश्यक है।
◆योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के युवाओं को ही नौकरी प्रदान की जाएगी।
योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज- (Important Documents For One Family One Scheme)
योजना के अंतर्गत सरकारी पदों पर भर्ती हेतु सरकार ने 12 विभागों की एक सूची तैयार की है, जिसमें लाखों की संख्या में पद रिक्त हैं। योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जोकि निम्न प्रकार है-
◆ आधार कार्ड/ एनरोलमेंट नंबर
◆ पहचान पत्र/ वोटर आईडी
◆ आय प्रमाण पत्र
◆ स्थायी निवास प्रमाण हेतु बोनाफाइड प्रमाण पत्र
◆वार्षिक पारिवारिक आय सर्टिफिकेट की प्रति
◆ योजना में विभिन्न विभागों के लिए आवेदन स्वीकृत
किये जाएंगे, यानी आवेदक का पढ़ा लिखा होना
आवश्यक है।
नोट- पात्रता की शर्तें और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी में बदलाव हो सकते हैं।
इसे भी जाने-
Kisan Credit Card se loan kaise le
LHB fullform In Hindi – LHB और ICF में अंतर
योजना के लाभ- (Benifits Of Scheme)
◆ आवेदक को मनपसंद क्षेत्र में नौकरी करने का मौका
दिया जाएगा।
◆उम्मीदवार को 2 साल के provision period में रखा जाएगा। इस period के complete होने तक अगर उम्मीदवार का आचरण अच्छा लगता है, तो उसे permanent कर दिया जाएगा।
◆उम्मीदवार का selection होने के बाद उसे हर महीने सरकारी pay scale के हिसाब से ही salary मिलेगी।◆उम्मीदवार को सरकारी भत्तों के अनुसार ही दूसरे लाभ दिए जाएंगे।
योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन -(Online Registration For One Family One Job )
इस योजना के लिए आवेदन जल्द ही प्रारंभ हो सकते है। योजना के अंतर्गत 12,000 युवकों को नियुक्ति पत्र मिल चुका है, बाकि युवकों को आवेदन पत्र जल्दी मिल जाएंगे। योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली नौकरियाँ अगले 5 वर्षों में नियमित हो जाएंगी।योजना के तहत नौकरी के जिम्मेदारी कार्मिक विभाग को सौंपी गई है।
नोट- सिक्किम इस योजना को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है, साथ ही दूसरे राज्यों में ये योजना जल्दी ही लागू की जा सकती है। अभी फिलहाल सिक्किम राज्य के नागरिक ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार ही हो सकती है।
● सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
● आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या ऑनलाइन आवेदन का लिंक देख कर क्लिक करें।
●अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपसे मांगी जाने वाली जानकारी सही से देनी होगी।
नोट- आवेदन समाप्त होने पर आवेदन क्रमांक /एप्लीकेशन नंबर नोट करके रख लें।
हालांकि ये कहना जल्दबाजी होगा कि सिक्किम राज्य के अलावा अन्य राज्य के लोग इस योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? लेकिन फिर भी ये माना जा रहा है की सिक्किम की तर्ज पर अन्य राज्य भी जल्दी ही इस योजना को लागू कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन/ऑफलाइन? How to Apply For One Family One Job
अभी तक ये देखा गया है कि आज कल आने वाली अधिकांश योजनाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन ही किये जाते हैं लेकिन ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं है की इस योजना में भी ऐसा ही हो। लेकिन जैसे ही आपके राज्यों में ये योजना लागू होगी योजना की सूचना भी जारी कर दी जाएगी। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया और वेबसाइट से जुड़ी सभी जानकारी आपको जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी।