एक साल में दिन 365 और महीने 12 होते हैं। इन 12 महीनों में जनवरी, मार्च, मई, जुलाई, अगस्त, अक्तूबर और दिसंबर 31 दिन के होते हैं। बाकी अप्रैल, जून, सितंबर और नवंबर 30 दिन के। फरवरी तीन साल 28 दिन और चौथे साल 29 दिन की पड़ती है, जिसे लीप ईयर कहा जाता है। ऐसा चलन कैलेंडर घड़ी को दुरुस्त रखने के लिए किया गया।
यही वजह है कि चैत्र से शुरू होने वाले भारतीय कैलेंडर के महीनों को बैलेंस करने के लिए अपने देश में मलमास भी मनाया जाता है। कहते हैं ओरिजिनल रोमन वर्ष में केवल दस महीने हुआ करते थे-मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्तूबर। लेकिन 700 बीसी में द्वितीय रोमन शासक न्यूमा पांपलियस ने इसमें जनवरी और फरवरी को भी जोड़ा।
महीने मौसम बदलने के भी द्योतक हैं। मानसून का काल 15 जून से माना जाता है। अगस्त माह में सावन हर किसी को भिगोता है। दिसंबर और जनवरी के महीने में बर्फ पड़ती है। फरवरी और मार्च में मौसम सुहावना रहता है।
इन महीनों को हिंदी और अंग्रेजी में पुकारा भी अलग-अलग तरह से जाता है। आइए डालते हैं Months name in Hindi पर एक नजर-
List of Months name in Hindi
Months name – in Hindi – meaning
- January जैनुअरी जनवरी
- February फैब्यूअरी फरवरी
- March मार्च मार्च
- April एप्रिल अप्रैल
- May मे मई
- June जून जून
- July जुलाई जुलाई
- August ऑगस्त अगस्त
- September सेप्टेंबर सितंबर
- October ऑक्टूबर अक्तूबर
- November नॉवेंबर नवंबर
- December डिसैंबर दिसंबर
ये भी जाने –
Month’s पोस्ट पर हमारी राय
महीनों की बात चली है तो यह भी बता दें कि यह केवल महीने ही नहीं, बल्कि आम आदमी के जीवन से जुड़े पहलू हैं। फिल्मों में, गीतों में महीनों का बखूबी उपयोग किया गया। मसलन, ‘सावन को आने दो’, ‘बरसात’ ‘बरसात की एक रात’ ‘मानसून वेडिंग’ आदि। महीनों की खास तिथियों पर आधारित फिल्में भी खूब बनीं, जैसे-16 दिसंबर, 2012 आदि।
इस पोस्ट में हम ने जाने Months name in Hindi. हमे comment में बताये की आपको ये पोस्ट कैसी लगी. कोई सवाल हो तो ज़रूर पूछे.
सीखो सिखाओ, India को digital बनाओ