आयुष्मान भारत योजना (ABY)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण के दौरान एक योजना का जिक्र किया था जिस योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) है I तो आज के इस पोस्ट AyushmaBharat Yojna In Hindi में हम इसी योजना के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैI आयुष्मान भारत योजना क्या है ? इसके क्या लाभ है? और, आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते है ये सभी जानकारी आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है I
आयुष्मान भारत योजना क्या है ?
आयुष्मान भारत या राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (एबी-एनएचपीएम) या मोदीकेयर के रूप में भी जाना जाता है। यह योजना 25 सितंबर, 2018 को लॉन्च की गई थी। आज के हमारे पोस्ट आयुष्मान भारत योजना में आप प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉन्च की गई योजना आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
नोट -: यह योजना केवल गरीब और आर्थिक रूप से वंचित लोगों के लिए है, हर कोई आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा बीमा प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं है।
आयुष्मान भारत योजना के मुख्य बिंदु-
- आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुरू की गई स्वास्थ्य बीमा योजना ( Health insurance program) है।
- 1 फरवरी 2018 को केंद्र सरकार का बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस कार्यक्रम के बारे में बताया था।
- इस योजना में देश के 10.74 करोड़ परिवारों को अस्पताल में इलाज कराने का खर्च नहीं देना होगा।
- ये परिवार पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे।
- हर परिवार में औसतन 5 सदस्यों के हिसाब से, इस योजना से देश के 50 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो सकेंगे।
- इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों का चयन 2011 की जनगणना के आधार पर किए जाने का अनुमान हैI
- आधार नंबर से परिवारों की सूची तैयार की गई है और आपको सुविधा का लाभ मिलेगा।
- सूची तैयार होने के बाद तब इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी।
आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) के लिए अप्लाई कैसे करें? How To Apply For Ayushman Bharat Yojna ?
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए Apply करने से पहले आप ये जरूर जान ले की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कौन – कौन से Document होने जरुरी हैI
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आपको किन- किन Documents की जरूरत पड़ सकती है उनकी सूची हमने तैयार की है-
- आपका बैंक खाता होना चाहिए। बैंक खाता आधार कार्ड से भी लिंक होना अनिवार्य है।
- आय प्रमाण पत्र होना बेहद जरुरी है।
- पहचान पत्र होना भी आवश्यक है।
- आधार कार्ड होना भी जरूरी है।
- BPL राशन कार्ड होना जरुरी है I
अगर आपके पास ये सभी Documents है तो आपको इसके लिए कहीं भी Apply करने की जरुरत नहीं हैI Government के पास मौजूद लिस्ट में प्रत्येक लाभार्थी का नाम मौजूद हैI अगर आप इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य है तो फिर आपके पास स्वतः ही आयुष्मान भारत कार्ड पहुंचा दिया जायेगा I इसके साथ ही आप इससे जुड़ी जानकारी अपने स्थानीय ग्राम प्रधान या आशा कार्यकर्ती के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं I क्योकिआपका आयुष्मान भारत कार्ड आप तक पहुंचाने का काम इन्हें ही दिया गया हैI
इसे भी जाने-
Kisan Credit Card se loan kaise le
एक परिवार एक नौकरी योजना -सरकारी योजना 2020 -ऑनलाइन आवेदन – Ek Parivar Ek Naukri Yojana
किसे मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ ? Eligibilty For Ayushman Bharat Scheme In Hindi
आयुष्मान भारत योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से चिकित्सा संबंधी खर्चा उठाने में सक्षम नहीं है तथा भारत सरकार की ओर से इसके लिए कई मानदंड निर्धारित किए हैं।
ग्रामीण इलाके के लिए ABY की योग्यता
आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल होने के लिए मोटे तौर पर ये योग्यता हैं-
- ग्रामीण इलाके में कच्चा मकान, परिवार में किसी व्यस्क (16-59 साल) का नहीं होनाI
- परिवार की मुखिया महिला हो,
- परिवार में कोई दिव्यांग हो,
- अनुसूचित जाति/जनजाति से हों और भूमिहीन व्यक्ति/दिहाड़ी मजदूर हो।
- इसके अलावा ग्रामीण इलाके के बेघर व्यक्ति,
- निराश्रित, दान या भीख मांगने वाले,
- आदिवासी और क़ानूनी रूप से मुक्त बंधुआ
शहरी इलाके के लिए ABY की योग्यता-
आयुष्मान भारत योजना (ABY) में शामिल होने के लिए मोटे तौर पर ये योग्यता हैं
- भिखारी, कूड़ा बीनने वाले,
- घरेलू कामकाज करने वाले,
- रेहड़ी-पटरी दुकानदार,
- मोची, फेरी वाले,
- सड़क पर कामकाज करने वाले अन्य व्यक्ति।
- कंस्ट्रक्शन साईट पर काम करने वाले मजदूर, प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली
- और, भार ढोने वाले अन्य कामकाजी व्यक्ति।
- स्वीपर, सफाई कर्मी, घरेलू काम करने वाले,
- हेंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग,
टेलर, ड्राईवर, रिक्शा चालक, दुकान पर काम करने वाले लोग
ABY में अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया-
- आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभार्थी Hospital में एडमिट होने के लिए कोई चार्ज नहीं चुकाएगा I
- अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में कवर किया जायेगा।
- आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लाभ में अस्पताल में दाखिल होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जायेंगे।
- पैनल में शामिल हर अस्पताल में एक आयुष्मान मित्र होगा. वह मरीज की मदद करेगा और उसे अस्पताल की सुविधाएं दिलाने में मदद करेगा।
- अस्पताल में एक हेल्प डेस्क भी होगा जो दस्तावेज चेक करने, स्कीम में नामांकन के लिए वेरिफिकेशन में मदद करेगा।
- आयुष्मान भारत योजना में शामिल व्यक्ति देश के किसी भी सरकारी/पैनल में शामिल निजी अस्पताल में इलाज करा सकेगा।
आयुष्मान भारत योजना के प्रमुख लाभ-
- सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य बीमा योजना माध्यमिक और तृतीयक चिकित्सा देखभाल सुविधाओं के लिए पूरे भारत में किसी भी सरकारी या यहां तक कि निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक की मुफ्त कवरेज प्रदान करेगी।
- 74 करोड़ लाभार्थी परिवारों और लगभग 50 करोड़ भारतीय नागरिकों के लिए मोदिकेयर उपलब्ध होगा।
- प्रक्रिया के तहत, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) के आंकड़ों के आधार पर, 80 प्रतिशत लाभार्थियों की पहचान की गई है।
- परिवार के आकार, उम्र या लिंग के आधार पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
- आयुष्मान भारत अन्य चिकित्सा बीमा योजनाओं के विपरीत है जहां पहले से मौजूद बीमारियों की प्रतीक्षा की जा रही है।
- आयुष्मान भारत नीति के पहले दिन से ही सभी तरह की बीमारियां होती हैं। लाभ कवर में अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च दोनों शामिल हैं।
- एनएचपीएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन) सार्वजनिक और निजी अस्पतालों से रणनीतिक खरीद के माध्यम से अपने लाभार्थियों के अस्पताल में भर्ती होने के लिए भुगतान करेगा।
- वेलनेस सेंटर: 1.5 लाख उप-केंद्रों को वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया जाता है, जो हृदय रोगों की पहचान और उपचार, सामान्य कैंसर की जांच, मानसिक स्वास्थ्य, बुजुर्गों की देखभाल, आंखों की देखभाल, आदि जैसी अधिकांश सेवाओं को पूरा करेगा।
- कल्याण केंद्र मातृ और बाल स्वास्थ्य सेवाओं, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और चयनित संचारी रोगों के खिलाफ टीकाकरण सहित सेवाओं का एक सेट प्रदान करेंगे।
- आयुष्मान भारत (पीएम-जय)दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को) मुहैया कराना जो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैंI
आशा करते है की आपको आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी सारी चीजें समझ में आ गयी होंगीI इसके बाद भी अगर आपको इस योजना से जुड़े कोई ख़ास सुझाव या सलाह हो तो आप हमारे साथ कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करेंI